अम्लेश्वर 31 मार्च : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी 17 पार्षदों का प्रथम सामान्य बैठक 03 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से नगर पालिका परिषद भवन में आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही 2025 ,26 की बजट भी प्रस्तुत की जाएगी।
आपको बता दें सर्वप्रथम पी आई सी मेंबरों का बैठक 12:00 बजे आहूत की गई है। तत्पश्चात सामान्य सभा में सभी 18 पार्षदों के साथ 1:00 बजे से बैठक होगी। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही बजट प्रस्तुत की जाएगी और नगर के विकास के लिए एक नई रूपरेखा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 17 पार्षदों के मौजूदगी में समस्त पालिका अधिकारी कर्मचारी के उपस्थिति में तैयार की जाएगी।