रानीतराई 5 मार्च : पाटन राज मनवा कुर्मी समाज युवा कार्यकारिणी द्वारा 17 मार्च को जनपद के सामने बने आडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ होली मिलन का कार्यक्रम तय किया है युवा अध्यक्ष युगल किशोर आडिल ने बताया की प्रतिभा सम्मान में शिक्षा, खेल ,वाइल्डलाइफ फोटो ग्राफी, व्यापार, कृषि ,पशुपालन गायन, पत्रकारिता, टीवी चैनल, राजनीति ,समाज सेवा, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य क्षेत्र में पारंगत प्रतिभावान युवक युवतियों का चयन किया जा रहा है।
आडील ने बताया की बहुत विषम परिस्थिति में संघर्ष कर जो उच्च मुकाम हासिल किए है ऐसे बच्चो के सम्मान के साथ उनके माता पिता का सम्मान किया जाएगा क्योंकि मां बाप बहुत कष्ट सहकर अपनी इच्छाओं को त्याग कर अपने बच्चो के सपनो को पूरा करने अपनी सारी ऊर्जा लगा देते है ये कार्यक्रम सम्मान समारोह के साथ मोटिवेशनल रहेगा हर क्षेत्र में युवा अपनी अलग छाप छोड़ सकते है और अपनी जीवन शैली बदल सकते है कार्यक्रम सुबह 11 बजे चालू होगा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज सीता राम वर्मा अध्यक्षता कार्यवाहक राज प्रधान पाटन राज ओमप्रकाश वर्मा विशेष अतिथि पूर्व राज प्रधान पाटन राजगण अमरचंद वर्मा राजाराम नायक जवाहर वर्मा मेहतर वर्मा होगे।
कार्यक्रम की तैयारी में युवा कार्यकारिणी के सदस्य राकेश आडिल ,संतोष वर्मा, सुनील वर्मा, अज्जू वर्मा, टोकेंद्र वर्मा, दुष्यंत वर्मा, शेखर वर्मा, विपिन बंछोर ,योगंत वर्मा, धीरेंद वर्मा, हेमंत वर्मा ,उदय वर्मा ,आशीष वर्मा, रिंकू वर्मा, शिवाजी वर्मा, सोमन वर्मा, काजल, ज्योति, बृजेंद्र वर्मा, डिकेंड वर्मा, जवाहर वर्मा, आशीष बंछोर, संदीप बंछोर, नीलमणि वर्मा, जीतेश वर्मा ,त्रिभुवन वर्मा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए है।