(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री भीम साहू ने कक्षा 12 वी में 84.4 प्रतिशत प्राप्त करने पर उनके घर जाकर हेमलता का मुंह मीठा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
वहीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमराव की कु. रिमा सोनकर पिता ललित कुमार सोनकर को कक्षा 10वी में 89.5 प्रतिशत आने पर ग्राम पंचायत जमराव की सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर उनके घर जाकर रिमा का मुंह मीठा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। — , सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई