बड़ी संख्या में शामिल हुए, स्वास्थ्य सेमिनार में जिला पंचायत सदस्य दुर्ग देवेन्द्र चंद्रवंशी , अन्य अतिथिगण , आस पास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शामिल हुए
पाटन : ब्लाक के ग्राम देऊरझाल में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पर केंद्रित कार्यक्रम सेहत की पाठशाला का आयोजन रविवार को देऊरझाल गांव में किया गया। इस अवसर पर हेड कोच धीरज कुमार ने शरीर की देखभाल कैसे करे, इस पर विस्तृत जानकारी दी। किस आयु – वर्ग के व्यक्ति को कब, किस समय कितनी मात्रा में भोजन अथवा खाद्य पदार्थ और वजन के अनुरूप कितना देना है ? वातावरण , मौसम और शरीर प्रकृति के अनुरूप कौन सा व्यायाम करना है? इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
👉यह भी पढ़े : भाजपा पाटन मंडल की नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों ने की सांसद एवं जिलाध्यक्ष से सौजन्य भेंट
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा और माता पिता के माध्यम से प्राप्त शरीर को स्वस्थ रखना भी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी , विशेष अतिथि पूर्व जनपद सदस्य चंद्रावती कुर्रे, कार्यक्रम की शासकीय प्राथमिक शाला देऊरझाल के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनकीराम वर्मा थे।
बड़ी खबर 👉दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटर सायकल चोरी करने वाले “देवार” गिरोह का किया पर्दाफाश
उपरोक्त कार्यक्रम दिलीप कुर्रे और सहदेव देशमुख के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में देऊरझाल और समीपवर्ती गांवों के लोग उपस्थित रही उपरोक्त कार्यक्रम श्री दिलीप कुर्रे एवं श्री सहदेव देशमुख के संयोजन में किया गया। मौके पर अतिरिक्त कोच शेषनारायण , पूनम , इशिका , कमलेश्वरी, अमित कुमार , मालती , दामिनी , समीर , कमलेश शर्मा, गोविंद , दुर्गा , अमन , डॉ. स्वाति , बिंदु सहित अन्य लोग बड़ी संख्या उपस्थित थे।
👉छत्तीसगढ़ी वेशभूषा गहना जेवर संस्कृति के प्रति समर्पित “लक्ष्मी नाग” मिला परिवार और पति का साथ…