देऊरझाल (पतोरा) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरुपूर्णिमा, सरपंच भूलेश्वर साहू शामिल हुए

*शासकीय प्राथमिक शाला देऊरझाल (पतोरा) में गुरुपूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया; कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में सरपंच भूलेश्वर साहू शामिल हुए*

पाटन : ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला देऊरझाल पतोरा में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु सम्मान का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच भुनेश्वर साहू, विशेष अतिथिगण कोसानाला नेहरूनगर भिलाई के वेलनेश कोच एवं क्लब संचालक श्री शेषनारायण चंद्राकर सर एवं वेलनेश कोच श्री सहदेव देशमुख सर विशिष्ट अतिथिगण शिक्षाविद श्री रामचंद्र जांगड़े ग्राम पंचायत पतोरा के पंच चित्रसेन कलिहारी, पंच रूपेश कोसरे, डीलेश्वरी देशलहरे थे।

यह भी पढ़े : गुरुपूर्णिमा पर “संस्कार शाला स्कूल पाटन” में सम्मान समारोह का आयोजन,”संस्कार कोचिंग क्लास” का किया शुभारंभ 

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच भुनेश्वर साहू ने कहा कि हमारे जीवन में गुरुजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसके बदौलत हम सब उनके बताए हुए मार्ग से चलकर भवसागर को पार कर सकते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सहदेव देशमुख सर ने कहा कि गुरु एवं शिष्य के बीच में जो पहले के समय में आत्मीयता संबंध एवं मान सम्मान देखने को मिलती थी। वह परंपरा एवं संस्कृति दूर होती जा रही है। जो हम सबके लिए चिंतन का विषय है।

यह भी पढ़े : आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय मर्रा के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक धीरेंद्र कुमार द्वारा ग्रामीणों को कराया जा रहा रोगानुसार योगाभ्यास

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , प्रधानाध्यापक श्री मुकेश साहू ने कहा कि आज गुरु एवं शिष्य के बीच अपनापन व आत्मीयता के संबद्ध देखने को मिलना चाहिए। वह आज कुछ चंद लोगों के कारण ही शिक्षा जगत व गुरुजन को बदनाम होना पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सरपंच भुनेश्वर साहू जी एवं समाजसेवी दिलीप कुर्रे जी के माध्यम से सम्मान होने के लिए हृदय से आभार व्यक्त की।

यह भी पढ़े : पाटन भाजपा मंडल ने किया कबीर आश्रम एवं बठेना स्कूल में गुरुओं का सम्मान

कार्यक्रम का संचालक श्री दिलीप कुर्रे ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच भुनेश्वर साहू, श्री शेषनारायण सर, श्री सहदेव देशमुख, शिक्षाविद श्री रामचंद्र जांगड़े, समाजसेवी एवं पत्रकार दिलीप कुर्रे, प्रधानाध्यापक श्री मुकेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक रोशन कुमार साहू, पंचगण चित्रसेन कलिहारी, रूपेश कोसरे, डीलेश्वरी देशलहरे, देवांगन समाज के कोषाध्यक्ष देवांगन, विजय कुर्रे, यमुना कोसरे, उतरा कुर्रे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन 

हरेली तिहार: परंपरा, प्रकृति अउ पहचान के उत्सव – प्रणव शर्मा

पाटन : छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि और कृषि प्रधान जीवनशैली का प्रतीक हरेली तिहार हम सभी के जीवन में हरियाली, समृद्धि और स्वास्थ्य का...

नगर पंचायत पाटन ने मनाया “हरेली तिहार” अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने दी नगरवासियों को बधाई

नगर पंचायत पाटन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हरेली तिहार, अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने नगरवासियों को दी बधाई* पाटन : छत्तीसगढ़ का हर गांव,...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है