अम्लेश्वर 20 जुलाई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत 74 नरवा के उपचार का कार्य पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया गया है। आपको बता दें उक्त निर्माण कार्य मनरेगा डी एम एफ मद से चेक स्टाफ डेम का जीर्णोद्वार के 125 कार्य भूपेश बघेल के सरकार कार्यकाल में किया गया है।नरवा के उपचार एवं नरवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन का ही फल है आज पाटन में भूजल स्तर में 0.13 मीटर वृद्धि हुई है। जहां कल तक भूजल स्तर 6.04 मीटर था अब 5.91मीटर हो गया है। जल भराव के क्षेत्र में 0.95 लीटर सेकंड की वृद्धि पाटन में दर्ज की गई है।
पाटन के अंतर्गत नरवा एवं मृदा संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया है। मध्य कलस्टर ड्राई जोन था जिसमें कुल स्वीकृत 60% कार्य मध्य कलक्टर में ज्यादा कार्य लेकर कार्य कराया गया। जिससे जल स्तर में वृद्धि हुआ जिससे किसानों को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा में वृद्धि हुआ है साथ ही साथ कुआं, ट्यूबवेल, तालाब, हैंडपंप, तालाब गहरी कारण में 1 फीट से ज्यादा जल स्तर में वृद्धि हुआ है। वर्तमान स्थिति में अल्प वर्षा एवं मध्य वर्ष में जल संरक्षण जल संवर्धन के कार्य किसानों एवं मवेशियों के लिए चेक डेम वरदान साबित हो रहा है।