अम्लेश्वर 19 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुडमुड़ा में आज 19 जनवरी को निषाद राज गुहा जयंती के शुभ अवसर पर भव्य मड़ाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
ग्राम के युवा नेता धर्मेंद्र सोनकर ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आज गांव में गुहा निषाद राज जयंती का आयोजन किया गया है साथ ही ग्राम में भव्य मड़ई मिलन समारोह का आयोजन होगा। रात्रि में जय शारदा मां छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी साल्हेभाठा कोसमी बागबाहरा की भव्य प्रस्तुति होगी।