चरौदा 15 सितंबर: नगर निगम चरौदा भिलाई 3 अंतर्गत जोन 2,3 बी एम वाय चरौदत में सार्वजनिक गणेशोत्सव नव युवा चेतना मंच के तत्वधान में जोधपुर पैलेस का भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। जंहा गणपति महाराज के विशाल मूर्ति स्थापित किया गया है। इस भव्य पंडाल में विराजमान लंबोधर भगवान के दर्शन करने दूर दूर से पहुंच रहे है लोग। वही ऊपर टॉप में स्थापित है भारत माता की मूर्ती साथ में शान से लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज। यदि आप भी इस पंडाल को देखना चाहते है तो 16,17.18.19 तक आ सकते है देखने के लिए चालू रहेगा भव्य पंडाल।