अम्लेश्वर 08 जुलाई : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में आज 08 जुलाई को भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन का आगमन होगा जिसकी तैयारी स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।आपको बता दें कि श्री बघेल निर्धारित समय अनुसार 5:30 बजे झीट पहुंचेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आम नागरिकों से भेंट मुलाकात करेंगे।आज सोमवार को ग्राम के साप्ताहिक बाजार भी है आस पास के किसान और आम आदमी खरीदारी करने आते है।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी परस राम साहू महुदा वाले ने दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री आज झीट में कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट मुलाकात
विज्ञापन









