पाटन: छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर लोगों की स्कूल में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से पालकों एवं गांव के नागरिक अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ अन्य अवसर पर भोजन न्योता के अंतर्गत स्कूली बच्चों को पौष्टिक चीजे जैसे फल सुखा फ्रूट अन्य खाने की चीजे खिलाया जाए। इसके तहत आज 22 फरवरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिपकोना में न्योता भोजन के रूप मे केला ग्राम पंचायत द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच देवनारायण साहू, ओकांर निषाद, शिवनंदन बंजारे, रामानद निषाद एवं शिक्षक तारकेश्वर रेड्डी, जमुना मंडावी, टिकेन्द्र साहू और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।