सेलूद 12 नवंबर : पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर दुर्ग सु श्री ऋचा चौधरी को किसानों की समस्याओं को अवगत कराकर निराकरण करने हेतु पत्र प्रेषित किया है। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा भारत माला योजना के तहत सिक्स लाइन सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जो हमारे ग्राम अरसनारा से होकर गुजर रहा है। उक्त सड़क में पुल, पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य एजेंसी एस एम एस एल – एम बी पी एल गायत्री नगर परपोड़ी, नागपुर द्वारा किया जा रहा है।
खेतों में नहर से सिंचाई हेतु पुलिया निर्माण या पाईप लगाने की माँग
ग्रामीणों का कहना है कि हमारा ग्राम कृषि प्रधान ग्राम है, जिसमें किसानों के खेत में लगे फसल हेतु पानी नहर द्वारा सिंचाई कार्य किया जाता है। वर्तमान खरीफ धान फसल लगे खेत में सड़क बनने से किसानों के खेत में पानी एक ओर से दूसरे ओर नहीं पहुंच पाया, जिसके कारण धान का फसल प्रभावित हुआ है । अतः उक्त सड़क निर्माण में पानी सिंचाई हेतु पुलिया या पाईप लगाने किसानों ने माँग किया है।
पहुंच मार्ग पर बड़ा अंडर पुल का निर्माण हो
किसानों को टेक्टर ट्राली में पैरा को अपने खेत से घर गौवंश को खिलाने हेतु ट्राली में ऊपर तक भरकर लाते हैं, साथ ही हम किसान अपने धान को बोरी में भरकर ट्रेक्टर ट्राली से धान को सोसायटी में विक्रय करने ले जाते हैं, उस स्थिति में जो वर्तमान में पुल निर्माण किया जा रहा है, उससे ट्रेक्टर ट्राली पार नहीं हो सकता है। हम किसान अपने धान को हार्वेस्टर मशीन से कटाते हैं, हार्वेस्टर की जो धान काटने का कटर है वह भी पुल से पार नहीं हो सकता है।
10 जनवरी 2024 के पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं
ग्राम सरपंच हरिशंकर साहू ने जानकारी दिया कि सिक्स लाईन रोड निर्माण के प्रारम्भ के समय ही दिनांक 10 जनवरी 2024 को कार्यालय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण रायपुर में किसानों के खेत में पानी पहुंचने हेतु पुलिया निर्माण एवं अरसनारा से लोहरसी पहुंच मार्ग व अरसनारा से चिचा पहुंच मार्ग पर बड़ा पुल निर्माण की मांग किया गया था। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है, और न ही उक्त विषय पर निर्माण एजेंसी के कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं । जबकि इसके विपरीत अरसनारा से चिचा पहुंच मार्ग पर छोटा पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था, जिसे ग्रामीणों एवं किसानों ने तुरंत कार्य स्थल पर जाकर विरोध किया ,जिसके बाद से पुल निर्माण कार्य तीन माह से रुका हुआ है।
किसानों के जमीन अधिग्रहण का मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान किया जाए
सड़क निर्माण में जिन किसानों की जमीन को अधिग्रहण किया है उनमे से कुछ किसानों का आज तक मुआवजा राशि भी नहीं मिला है और न ही न उक्त जमीन में खरीफ में धान का फसल भी नहीं लगा पाया। किसान अपने ही जमीन की मुआवजा राशि के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग पाटन कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। सड़क निर्माण एजेसी द्वारा जिस जमीन की मुआवजा नहीं मिला है वहाँ पर सड़क बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है,जिसका किसानों ने विरोध कर जब तक मुआवजा राशि प्राप्त नहीं होगा ,उक्त जमीन पर सड़क निर्माण कार्य बंद किया जाए । किसानों के इन सभी समस्याओें के निराकरण हेतु निर्माणाधीन कार्य स्थल पर ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण कराकर हल करने की माँग किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच हरिशंकर साहू, डेहर लाल साहू,पुनाराम साहू,जयप्रकाश साहू,रामकृष्ण निर्मल, लक्ष्मण साहू, कमलेश साहू, कोमल वैष्णव, ठाकुरराम वर्मा, श्रीमती सुलेंन साहू ,हिरौदी वर्मा, बैसाखू साहू, विश्राम साहू, भुवन बनपेला, कृष्णा साहू, अरुण साहू, नंदकुमार साहू,लवकुमार साहू,लवण सिंह साहू,खिलावन साहू,लक्ष्यकुमार साहू,गुरुदेव साहू, शीतल साहू,मिलन साहू,दयाल साहू, आनंद धुरंधर,कौशल दीपक,आत्माराम साहू, रमाकांत साहू, पुनारद साहू,नारान्तक साहू,बुधारु साहू,अजय वर्मा, सहदेव साहू, सोमन ठाकुर,सुखलाल साहू,ईश्वर साहू , एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।