किसानों को धान बेचने के लिए नहीं दिया जा रहा टोकन/सत्या साहू

पाटन: राज्य सरकार पर कांग्रेस नेता ने किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं देने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्या साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा की सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये क्विंटल की दर से खरीदना नहीं चाहती।
यही कारण है कि किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं दिया जा रहा है।धान संग्रहण केंद्र में किसानों को टोकन के लिए 15 दिनों बाद बुलाया जा रहा है। ताकि समय निकलने के बाद किसान धान बेचने से वंचित हो जाएं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष का बोनस देने का वादा कर किसानों को मात्र एक वर्ष का दिया गया है। कई किसानों को एक वर्ष का भी बोनस भी नहीं मिला है।
भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रत्येक किसानों को दो लाख तक कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन अब मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम किसान से धान की खरीदी नहीं हो जाती,तब तक खरीदी होनी चाहिए।
किसानों को मांग के अनुसार टोकन और बारदाना उपलब्ध कराएं।
वादे के अनुसार 3100 रूपये की राशि एकमुश्त ग्राम पंचायत में दे ।
न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि जो सरकार के खजाने में जमा है। वह भी किसानों को तत्काल जारी करना चाहिए।

विज्ञापन 

महुदा में वैट लिप्फटींग क्लब का शुभारंभ समाजसेवी प्रणव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

अमलेश्वर 21 अक्टूबर : पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुदा के वैट लिप्फटींग(भारोत्तोलन) के होनहार युवा खिलाड़ियों की सुविधा एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा...

शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के प्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने सदस्यों की सूची की जारी, क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओं, महिलाओं, पत्रकार को बनाए...

रानीतराई  21 अक्टूबर / स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में रानीतराई निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन को प्रभारी मंत्री आदरणीय विजय शर्मा...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है