अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर दोपहर 2:00 बजे लोकार्पण, मितानिन दिवस एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में लोकमनी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष, उत्तर सोनवानी सभापति जनपद पंचायत पाटन होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे श्रीमती रेवती दयानंद सोनकर जनपद सदस्य पाटन। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच मोहन साहू उप सरपंच सुरेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी ग्राम पंचायत के द्वारा की जा रही है।