डॉ आशीष शर्मा का हुआ सम्मान,कर्मचारियों ने किया शाल श्रीफल सहित मोमेंटो भेंट

पाटन 26 अक्टूबर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में बी .एम .ओ. से पदोन्नति होकर जिला चिकित्सा अधिकारी खैरागढ़ में जाने के उपरांत पाटन स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने डॉ. आशीष शर्मा की बिदाई समारोह का आयोजन 24 अक्टूबर को अस्पताल परिसर में रखा गया जहां श्री शर्मा का शाल श्रीफल एवं मोमेंट से सम्मान किया गया ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस अवसर पर डॉ.आशीष शर्मा ने कहा कि पाटन में 2017 से 2024 तक एक परिवार की तरह कार्य किया हूं यहां सभी लोगों का स्नेह और प्रेम जो मिला उसे कभी भूल नहीं सकता उन्होंने अपने कार्य काल की अनुभव ब्यक्त किया कर्मचारीयो ने शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।

 फेसबुक से जुड़े 

बिदाई अवसर पर डॉ.अरूण कटारे , डॉ. आकाश साहू, डॉ प्रियंका पाण्डे, डॉ .अभिलाषा दीवान ,प्रदीप सिन्हा बी. ई .टी. ओ. ,बी एल वर्मा, के के वर्मा, सैय्यद असलम सुपरवाईज़र ,सुरेखा राठौर, चन्द्र कांता साहू ,देवकी सिन्हा ,भारती यदु ,जे आर मारकंडे, पूनम साहू ,मधु देवांगन, संजय मिश्रा, अनिता जोशी, प्रेमराजकुमारी, चित्ररेखा देवांगन, उत्तम मधुकर, संतोष वर्मा, आर एस शांडिल्य ,एस देशलहरे, रंजू विश्वास, खूशबू साहू ,हेमलता भाले, आशीष नेताम ,महेश सोनवानी, टिमन साहू, पूर्णिमा साहू ,जीवन यादव, अशोक देशमुख, खोमलाल देवांगन, रेखा कन्नौजिया, बिरेंद्र साहू, गुलशन साहू सहित समस्त कर्म चारी उपस्थित थे ।

विज्ञापन 

दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए

जामगांव आर 02 जनवरी । दक्षिण पाटन के ग्राम टेमरी में नूतन वर्ष 2025 का स्वागत गोल्डन ग्रुप नवयुवा समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान...

ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज साहू का एक और अनोखा पहल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की प्रशंसा

अम्लेश्वर 02 जनवरी  : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा सरपंच मनोज कुमार साहू का एक और अनोखा कार्य। मनोज साहू...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है