पाटन 26 अक्टूबर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में बी .एम .ओ. से पदोन्नति होकर जिला चिकित्सा अधिकारी खैरागढ़ में जाने के उपरांत पाटन स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने डॉ. आशीष शर्मा की बिदाई समारोह का आयोजन 24 अक्टूबर को अस्पताल परिसर में रखा गया जहां श्री शर्मा का शाल श्रीफल एवं मोमेंट से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर डॉ.आशीष शर्मा ने कहा कि पाटन में 2017 से 2024 तक एक परिवार की तरह कार्य किया हूं यहां सभी लोगों का स्नेह और प्रेम जो मिला उसे कभी भूल नहीं सकता उन्होंने अपने कार्य काल की अनुभव ब्यक्त किया कर्मचारीयो ने शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।
बिदाई अवसर पर डॉ.अरूण कटारे , डॉ. आकाश साहू, डॉ प्रियंका पाण्डे, डॉ .अभिलाषा दीवान ,प्रदीप सिन्हा बी. ई .टी. ओ. ,बी एल वर्मा, के के वर्मा, सैय्यद असलम सुपरवाईज़र ,सुरेखा राठौर, चन्द्र कांता साहू ,देवकी सिन्हा ,भारती यदु ,जे आर मारकंडे, पूनम साहू ,मधु देवांगन, संजय मिश्रा, अनिता जोशी, प्रेमराजकुमारी, चित्ररेखा देवांगन, उत्तम मधुकर, संतोष वर्मा, आर एस शांडिल्य ,एस देशलहरे, रंजू विश्वास, खूशबू साहू ,हेमलता भाले, आशीष नेताम ,महेश सोनवानी, टिमन साहू, पूर्णिमा साहू ,जीवन यादव, अशोक देशमुख, खोमलाल देवांगन, रेखा कन्नौजिया, बिरेंद्र साहू, गुलशन साहू सहित समस्त कर्म चारी उपस्थित थे ।