पाटन 04 अप्रैल : जिला पंचायत दुर्ग में जिला पंचायत के स्थायी समितियों के सदस्यों एवं सभापति को कार्यभार दिया गया।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से कल्पना नारद साहू को ( सभापति) जल जीवन मिशन पेयजल विभाग का दायित्व मिला।
वही कल्पना नारद साहू को क्षेत्रवासियों एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा बहुत बहुत और शुभकामनाएं दूरभाष के माध्यम से दिया जा रहा है।