रानीतराई 12 मार्च l: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत निपानी और ओदरागहन में नवीनीकरण राशन कार्ड वितरण किया गया। उक्त राशन कार्ड से हितग्राही को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नि: शुल्क चावल दिया जायेगा।
जहां प्रमुख रुप से जनपद सदस्य रवि सिन्हा , सरपंच सीता सिन्हा , जिनेश जैन, बूथ अध्यक्ष नारद साहू ,महेंद्र साहू ,नरेश सिन्हा ,महेश कुमार गंजीर,ढालसिंग गंजीर, गिरधर साहू, बिरसिंग, खेदूराम,रामाधार,कामता साहू,अशोक सिन्हा ,हेमसिंग साहू, गोपाल साहू,हरीश साहू,पंचायत सचिव मकसूदन साहू,कंप्यूटर आपरेटर मंशा ठाकुर, व्यास नारायण उपस्थित रहे।