पाटन: सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा 28 जनवरी को तहसील सतनाम भवन पाटन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जिस पर समाजिक एकिकरण को लेकर एक नाम, एक समाज ,एक आवाज,को लेकर एवम विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से दुर्ग जिला अध्यक्ष की नियुक्त की गई जिस पर पाटन ब्लाक के समाज के लोग उपस्थित हुऐ नए पदाधिकारी अहेंद्र चेलक को उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बधाई दिया।
मौके पर पर प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे, जीतेश भारती, प्रदेश सचिव सी एल जोशी,तहसील अध्यक्ष संत राम कुर्रे,महासचिव दुर्गेश पाटिल, ऋतु राज जोशी, आकाश चेलक, हर्ष डहरे,सहित अन्य सतनामी समाज के युवा साथी उपस्थित रहे।