दुर्ग जिले में चल रहे सोसाइटियों के सामने प्रदर्शन के बीच औंधी व बटंग सोसायटी पहुचें काँग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर
दुर्ग : प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित किया जाना था, किन्तु सहकारी समितियों में आज किसानों को खाद-बीज की अनुपलब्धता से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे मामले को लेकर काँग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश के सेवा सहकारी समितियों के सामने किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे है।
इसी बीच किसानों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में काँग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर आज सेवा सहकारी समिति औंधी व बटंग पहुँचे। जिला अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में आज पूरे दुर्ग जिले में सेवा सहकारी समितियां के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही मांग पूरा करने ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है। पूरा दुर्ग जिले में हो रहे प्रदर्शन पर जिला अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर नजर बनाए हुए हैं साथ ही वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बता दें कि खाद-बीज अनुपलब्धता को लेकर किसानों को होने वाली समस्या को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी ने 25 से 30 जून 2025 के मध्य जिले के अंतर्गत आने वाले सभी सहकारी समितियों में एक दिवसीय धरना / प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया था। एक दिवसीय धरना / प्रदर्शन के तहत खाद-बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु मांग किया जा रहा है।
इस दौरान ललित सिन्हा, अमृत सिंह राजपूत, राजेश बघेल, अनिल सिरसिहा, छत्रपाल सिंह, कृपा राम, महेंद्र कुमार कुर्रे, अश्वनी कुमार, दिनेश कुर्रे, गैन्दू राम वर्मा, कुलेश्वर साहू, प्रहलाद कुमार, संतोष साहू, भीखम साहू, घनश्याम वर्मा, योमन देवांगन, हरिराम यादव, बाबूलाल साहू, अशोक साहू, टिकेंद्र देवांगन, सजीवन, नरसिंह यादव, महेंद्र वर्मा, रामकुमार , अशोक पटेल, अवध राम पटेल, हेमंत यादव , विनोद कुमार वर्मा, बलराम यादव, कुलेश्वर साहू, कृष्णकुमार वर्मा सहित काँग्रेसी व किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे ।
दुर्ग जिले के सभी सोसायटी के सामने खाद व बीज की मांग को लेकर हो रहा है प्रदर्शन