कुम्हारी में वार्डों का परिसीमन भेदभाव और द्वेषपूर्ण राजनीति का हिस्सा/राजेश्वर सोनकर

विज्ञापन 

करन साहू, कुम्हारी 29 जुलाई । वार्ड परिसीमन पर उच्च न्यायालय द्वारा लगाए गए रोक के आदेश को आमजन की जीत बताते हुए कुम्हारी पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर खुशी जताई है। उनके मुताबिक परिसीमन निहायत ही भेदभाव और द्वेषपूर्ण राजनीतिक कारणों से किया गया था जिससे जनभावनाओं के विपरीत वार्डों की सीमा तय की गई है। लेकिन इससे आमजन को होने वाली परेशानियों पर तनिक भी विचार ना करते हुए विपक्ष द्वारा स्वयं के हितों को साधने का प्रयास किया गया था जिसे अब माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगाकर इस बात की पुष्टि कर दी है। इस बाबत 12 पार्षदों ने कलेक्टर , नायाब तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कारण बताने के लिए इसकी सूचना एवं शिकायत की गई थी लेकिन किसी प्रकार का जवाब हमे नही मिला ना ही परिसीमन संबंधित कोई सूचना दी गई। मजबूर होकर हमे माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

माननीय न्यायालय ने इसपर रोक लगाते हुए इसका कारण 2019 में हुए परिसिमन मे 2011 के जनगणना को आधार बनाया गया था। किन्तु 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक जनगणना भी नही हुआ है जबकि जनगणना के बाद ही परिसीमन होना चाहिए। सोचनीय विषय है कि वर्तमान परिसीमन में भी वर्ष 2011 की जनगणना को ही आधार माना जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है। माननीय उच्च न्यायालय के इस फैसले से नगर के लोगों ने चैन की सांस ली है और खुशी जाहिर की है।

वृंदावन से आये नन्हे बालिका के मधुर स्वरो से सराबोर होगा महुदा वासी

अम्लेश्वर 13 जनवरी : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में 13 से 19 जनवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा का रसपान...

युवा नेता मोहन साहू को साहू समाज से मिल रहा है समर्थन

अम्लेश्वर 13 जनवरी :  नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा अमलेश्वर मंडल मोहन साहू को मिल रहा है भारी समर्थन। आपको...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है