(संतोष देवांगन) पाटन : दरबार मोखली मंडल कश्मीर पहलगांव में आतंकवादी हमला हुआ। हमले में मारे गए सैलानियों के पक्ष में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए दरबार मोखली मंडल द्वारा श्रद्धांजलि समारोह गाड़ाडीह स्व. केजू राम वर्मा चौक पर हुआ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, पोशुराम निर्मलकर, परखत साहू, रामसुमैर ठाकुर, शैलेंद्र मांडवी, ज्योति ध्रुव, संजय चंद्राकर, अजय राजपूत, वासु वर्मा, होरीलाल वर्मा, आत्माराम साहू, रमेश साहू, योगेंदरर साहू, धनेश्वर प्रसाद, पप्पू साहू, डॉक्टर यादव, टोपैन्द वर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।