पाटन/ ग्राम धौरा भाठा में आदिवासी गोंड समाज परिक्षेत्र द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस मनाया गयाआदिवासी समाज के महिलाओं ने बूढ़ा देव की पूजा अर्चना कर बाजे गाजे के साथ कलस यात्रा निकाली गई, गली भ्रमण करते हुए वापस बाजार चौक के मंच पर शहीद वीर नारायण सिंह की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि थानसिंह मंडावी सांसद प्रतिनिधी एवम गोंड समाज के सरंक्षक थे, अध्यक्षता माहेश्वरी ठाकुर पार्षद नगर निगम दुर्ग ने की,विशेष अतिथि सन्त लाल कोरप्पा गोंड समाज तहसील अध्यक्ष पाटन, रत्ना पोर्ते जनपद सदस्य पाटन, सावित्री नेताम सरपंच, गुहा राम नेताम परिक्षेत्र अध्यक्ष धौराभठा, जगनू राम मंडावी परिक्षेत्र अध्यक्ष देमार, बरन पड़ोती परिक्षेत्र अध्यक्ष कौही, धनाजी राम ठाकुर परिक्षेत्र अध्यक्ष भाठागांव, अभय राम ठाकुर परिक्षेत्र अध्यक्ष सुरपा थे।
मुख्य अतिथि मंडावी ने कहा कि छ ग. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह सोना खान के राजा थे एक सच्चे देश भक्त, गरीबों के मसीहा थे, स्वतंत्रता संग्राम के समय जेल से भाग कर अंग्रेजो से लोहा लिया था जिसमे वीर नारायण सिंह जी को गिरफ्तार कर लिए गए और 10दिसम्बर 1857 को रायपुर के ,, जय स्तम्भ चौक,, पर अंग्रेजों ने खुला आम फांसी की सजा दी गई, जिसकी याद में आदिवासी समाज शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस मनाते हैं। आदिवासी समाज के प्रमुखों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया, आदिवासी समाज के बारामसीह त्योहार को , संस्कृति एवम परम्परा को बचाने के लिए आदिवासी लोक दल मर्रा एवम समाज के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे लोगो ने खूब आनद लिया ।
इस अवसर पर रामसुमेर छेदैहा, गंगा राम मंडावी, सोमन ठाकुर, परमानंद नेताम, आत्मा राम मंडावी, गोपाल कोरपपा, पंचू राम मंडावी, शिवनंदन ठाकुर, आलेन ठाकुर, नरसिंह ठाकुर, रामकिसून ठाकुर, बेनी राम ठाकुर, उलफी ठाकुर, कुमारी कोरप्पा, पुष्पा नेताम, लता नेताम, गीता ठाकुर, दुलारी ठाकुर, देवकी ठाकुर, गिरिजा ठाकुर, अस्तला ठाकुर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।