अमलेश्वर 05 मार्च : पाटन विकास खंड अंतर्गत शिओम स्कूल सांकरा मे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका आज फ़ाइनल मैच हुआ और पुरस्कार वितरण सामरोह हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच व महामंत्री रवि सिंगौर शामिल हुए।
विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी वितरण करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना किया। श्री सिंगौर ने आगे कहा खेल से तन मन में ऊर्जा का संचार होता है और बुद्धि की विकास होता है।
इस अवसर पर महेन्द्र पारधी पंच,कामता सिंगौर,शिक्षकगण मौजूद रहे।