(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के सभी कांग्रेस पार्षद पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन के विधायक भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट-मुलाकात किया। वहीं 16 अप्रैल को श्री बघेल कुम्हारी आएँगे, जहा वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में 10 पार्षद कांग्रेस के हैं और उपाध्यक्ष पद भी पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अम्लेश्वर के अध्यक्ष उमेश कुमार साहू और नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू सहित अन्य मौजूद रहे।