अमलेश्वर 06 अप्रैल : नगर पालिका अमलेश्वर के युवा नेता भाजपा नगर महामंत्री दुर्गेश (सोनू) साहू ने अपने ग्राम अमलेश्वर डीह के माँ शीतला मंदिर प्रांगण पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर। ज्योत जंवारा विसर्जन करके समस्त नगर वाशियों एवं प्रदेशवाशियों को राम नवमी की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। माता रानी से समस्त नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
नगर महामंत्री दुर्गेश सोनू साहू ने मां शीतला के ज्योत विसर्जन कर की सुख समृद्धि की नगर वासियों के लिए कामना
विज्ञापन



