अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मी पटेल को मिल रहा है भारी समर्थन, डोर टू डोर कर रहे हैं जनसम्पर्क

पाटन 03 फरवरी : नगर पंचायत पाटन के कांग्रेस की अध्यक्ष उम्मीदवार के साथ सभी वार्डो की पूर्व पार्षद व वार्ड की कांग्रेसी नेता, युवागण सहित महिलाओं का भरपूर जन समर्पण देखने को मिला रहा है । कांग्रेस तामझाम से हटकर चुनाव प्रचार कर रहे है प्रारंभिक समय मे घर घर सम्पर्क कर अपनी दस्तक दे चुके है और अपनी पकड़ बनाते हुए माहौल बनाने में कामयाब हो गए है । सभी समाज के लोगो मे अब कांग्रेस उम्मीदार के प्रति निष्ठा बनते हुए दिख रहा है , देवांगन समाज दो गुटों में बटा हुआ नजर आ रहा। ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल कांग्रेस घर घर पकड़ बनाने में आगे नजर आ रहा है।

नगरीय निकाय पाटन की चुनावी प्रचार जोर शोर से सभी पार्टी कर रहे है । भाजपा की योगेश निक्की भाले, भाजपा से बागी होरी लाल देवांगन व कांग्रेस से लक्ष्मी पटेल भी अपनी शुरुवाती चुनाव प्रचार कर रहे है लेकिन भाजपा व उसके बागी प्रत्याशी गली मोहल्लों तक पूरे तामझाम के साथ माहौल बना रहे है वहीं लक्ष्मी पटेल कांग्रेस से अध्यक्ष उम्मीदारवार एक राउंड नगर के घर घर दस्तक देकर आम जनताओं से आशीर्वाद ले रहे है। और आम जनताओं में ये चर्चा भी है कि अन्य दल के लोग सिर्फ सड़क में चलकर हाथ जोड़ रहे है बल्कि कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मी पटेल जी सबके घर पर आकर पहले अपना परिचय देते हुए आम जनता की बात सुनते हुए आशीर्वाद ले रहे है ।

 फेसबुक से जुड़े 

डोर टू डोर सम्पर्क अभियान में कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मी पटेल के लिए स्व स्फूर्त आम नागरिक जुड़ते है जन सैलाब में तब्दील कर दे रहे है । इसके पीछे की मुख्य वजह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो विकास कार्य पाटन नगर के लिए किए है जो आम नागरिकों के नजर के सामने दिख रहा है साथ ही सभी समुदाय के लोगो नगर परिषद में प्रतिनिधित्व देने के लिए वार्ड स्तर पर बैठक कर पार्षद पद नाम प्रस्तावित किये है उससे आम नागरिक भी अपने समुदायों के साथ अध्यक्ष को जीत दिलाने संकल्पित हो रहे है ।

विज्ञापन 

ग्राम पंचायत तरीघाट में किया गया अन्नप्रासन्न एवं गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

पाटन (पत्रकार-संतोष देवांगन) : आज 17 अप्रेल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट में पोषण पखवाड़ा जागरुकता शिविर...

आज देवादा में होगा कामता प्रसाद महाराज का कार्यक्रम

(गुरुदेव) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवादा में आज रात 09:00 बजे बाजार चौक में छत्तीसगढ के प्रसिद्ध कथावाचक...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है