नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरित किए
पाटन : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत नगर पंचायत पाटन के वार्ड 1 से 15 वार्ड के कुल 41 पात्र हितग्राहियो को नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले द्वारा भवन स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। विदित हो कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार द्वारा 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वीकृति दी थी। ⬇️शेष नीचे⬇️
👉यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ, अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025
👉यह भी पढ़े : किसानों को हो रही खाद-बीज की परेशानी, सौंपा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन
इसी कड़ी में पाटन नगर के हितग्राहियों को भी लम्बे समय से इंतजार था एवं उसे आज स्वीकृति पत्र दिया गया जिससे आवास निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किए जा सकेंगे प्रमुख रूप से नगर पंचायत पाटन सीएमओ हेमंत वर्मा, इंजीनियर अर्जुन निर्मल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष निशा सोनी, सभापति केवल देवांगन, सभापति जितेन्द्र निर्मलकर, पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, पार्षद अन्नपूर्णा पटेल सहित प्रधानमंत्री आवास योजना आर्किटेक वासुदेव देवांगन, किशोर वर्मा सहित हितग्राही जन उपस्थित थे।