गृह ग्राम झाड़मोखली और रंगकठेरा में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा का हुआ भव्य स्वागत

गृह ग्राम झाड़मोखली और रंगकठेरा में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा का भव्य स्वागत, अपने संबोधन में श्री वर्मा हुए भावुक…

पाटन: छत्तीसगढ़ भाजपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में ऊर्जावान और संघर्षशील नेता जितेन्द्र वर्मा को भाजपा प्रदेश मंत्री बनाए जाने के बाद उनके गृह ग्राम झाड़मोखली और समीपवर्ती रंगकठेरा गांव में जोरदार स्वागत हुआ।

छोटे गांव से बड़ी जिम्मेदारी तक का सफर: झाड़मोखली के सपूत का सम्मान
ग्राम वासियों और कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर ग्रामीणों के चेहरों पर गर्व और उत्साह झलकता नजर आया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी पाना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

 फेसबुक से जुड़े 

झाड़मोखली और रंगकठेरा में जश्न का माहौल, 
रंगकठेरा में भी ग्रामीणों और युवाओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। स्थानीय नेताओं और वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि वर्मा ने हमेशा संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है और उनका प्रदेश मंत्री बनना पूरे क्षेत्र का सम्मान है।

अपने संबोधन में श्री वर्मा हुए भावुक
“यह केवल अभिनंदन नहीं, बल्कि आप सभी का मेरे प्रति विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। यही धरती मेरी प्रेरणा है जिसने मुझे राजनीति और समाजसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ाया।”

यही धरती मेरी प्रेरणा, मंच से राजनीति की शुरुआत 
उन्होंने 1991 का स्मरण करते हुए कहा कि इसी मंच से स्व. ताराचंद साहू ने सभा को संबोधित किया था और उसी मंच से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ था। वर्मा ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

यह कार्यक्रम भाजपा की मजबूती और जनसेवा के संकल्प को और प्रगाढ़ बनाने वाला साबित हुआ। उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा (झाड़मोखली) सरपंच श्रीमती ममताराजू मेश्राम,  नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा (बोरेंदा), महामंत्री निर्मल जैन (रानीतराई), मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू (बटरेल), महामंत्री पुणेन्द्र सिन्हा (जामगांव आर), सभापति जनपद पंचायत पाटन रवि सिन्हा (निपानी), औसर द्रोण चंद्राकर (भरर), कुणाल वर्मा (पाटन), केशव बंछोर (पाटन), केवलचंद देवांगन (पाटन), विजयकांत बंछोर (पाटन), वासु वर्मा (मर्रा), होरीलाल (मर्रा), दानीराम वर्मा (कुर्मीगुण्डरा), अनिल शर्मा (रनचिरई), आशीष बंछोर (दरबार मोखली सरपंच), भास्कर वर्मा (जनपद सदस्य पाटन), प्रेमनारायण वर्मा (रेंगाकठेरा), भोज वर्मा (रेंगाकठेरा) एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता।   वहीं महिलाओं में प्रमुख रूप से: श्रीमति पुन्नी वर्मा, श्रीमती दुजबाई ठाकुर, श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती उर्मिला वर्मा, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती परनिया ठाकुर, श्रीमती लीला ठाकुर, श्रीमती ललेश ठाकुर, श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, श्रीमती रेखा ठाकुर, श्रीमती पायल वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर, श्रीमती नोमीन ठाकुर (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती निर्मला यादव एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है