भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने प्रतिभाशाली बेटी कुमुदनी वर्मा को दी बधाई

विज्ञापन

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने प्रतिभाशाली बेटी कुमुदनी वर्मा को दी बधाई…

पाटन : छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रयोगशाला परिचायक परीक्षा में पाटन राज के ग्राम कसही निवासी कुमारी कुमुदनी वर्मा ने महिला वर्ग से चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र, परिवार और समाज का नाम रोशन किया।

कुमुदनी के पिता श्री विजय वर्मा सब्जी विक्रेता हैं एवं माता श्रीमती सुनीता वर्मा आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। बेहद सामान्य परिवार से आने वाली कुमुदनी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जो ग्रामीण अंचल की बेटियों के लिए मिसाल है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री जितेन्द्र वर्मा स्वयं कसही पहुँचे और कुमुदनी वर्मा को सम्मानित किया।

 फेसबुक से जुड़े 

उन्होंने कहा कि, गाँव की बेटी ने प्रदेश स्तर पर जो स्थान हासिल किया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नई सोच और ऊर्जा का संचार करेगी।

बधाई देने पहुँचे निखिल चंद्राकर, एकता चंद्राकर, केशव बंछोर, कुणाल वर्मा, शैलेश आडील, मनेंद्र वैष्णव, मोहित साहू, मनहरन, लोकेश, अजय, डीलन आडील सहित समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी वकार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मोखली में NSS का सात दिवसीय शिविर शुरू, मंत्री रूपनारायण सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह

* कल्याण कॉलेज भिलाई का विशेष NSS कैंप, उद्घाटन में मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित... * ग्राम दरबार मोखली में सेवा और संस्कृति का संगम,...

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना दक्षिण पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है