अमलेश्वर से भाजपा नेत्री ‘रितु महिलाने’ ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी

विज्ञापन

अम्लेश्वर(संतोष देवांगन) : दुर्ग जिला एवं पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पालिका अध्यक्ष सामान्य मुक्त आरक्षण होने के बाद से दावेदारों की कतारे लगने लगी है. जहां कई कार्यकर्त्ता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। वहीं नगर पालिका अमलेश्वर के तिरंगा चौक डीही रोड निवासी व पूर्व सरपंच प्रत्यासी व भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं गुरु घासीदास बाबा जी की आठवीं पीढ़ी की पुत्री वंशज रितु संजीव महिलाने ने अध्यक्ष के पद के लिए अपनी प्रबल दावेदारी की हैं।⬇️शेष नीचे⬇️

आपको बतादे कि दावेदार रितु महिलाने पति संजीव कुमार महिलाने ने ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ व ‘पाटन के गोठ’ (PKGNEWS) के पत्रकार एवं संपादक संतोष देवांगन से अपनी बात शेयर करते हुए कहा कि उन्हें सन 2019 में पहली बार ग्राम पंचायत अमलेश्वर में सरपंच पद का चुनाव लड़ने का मौका मिला, मगर कांग्रेस की सत्ता होने के बावजूत जनता का प्यार मुझे मिला और मैं दूसरा स्थान पायी. उसके तुरंत बाद मैंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर सक्रिय सदस्यता ग्रहण की और युवा मोर्चा में प्रदेश की कार्य समिति सदस्य पद का कार्य भार ग्रहण किया जिसे मैं अब तक पूरी ईमानदारी, निष्ठा  मेहनत और लगन के साथ निभा रही हूं।⬇️शेष नीचे⬇️

 फेसबुक से जुड़े 

वही रितु महिलाने ने आगे बताया की वे राजनीतिक परिवार में जन्म लिया है और पली बड़ी है वह राजनीतिक कार्य से  प्रभावित होकर मन में जन सेवा की भावना जागृत हुई है। उन्होंने राजनीतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सन 2019 से सरपंच चुनाव लड़ी एवं सन 2020 में भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय सदस्यता ग्रहण की व 2020 से 2025 में अब तक युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के पद पर वर्तमान में पार्टी की सक्रीय सदस्य है। वही छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं से राज्य के सभी वर्गों व खास कर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है। यदि पार्टी मुझे अमलेश्वर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट देकर प्रत्यासी चयन करती है तो मै पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ूंगी और क्षेत्र वासियों की सेवा कर पार्टी व जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी।

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन अमलेश्वर:  विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न... पाटन:   छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड पाटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस पाटन में संपन्न...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है