अमलेश्वर से भाजपा नेत्री ‘रितु महिलाने’ ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी

अम्लेश्वर(संतोष देवांगन) : दुर्ग जिला एवं पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पालिका अध्यक्ष सामान्य मुक्त आरक्षण होने के बाद से दावेदारों की कतारे लगने लगी है. जहां कई कार्यकर्त्ता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। वहीं नगर पालिका अमलेश्वर के तिरंगा चौक डीही रोड निवासी व पूर्व सरपंच प्रत्यासी व भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं गुरु घासीदास बाबा जी की आठवीं पीढ़ी की पुत्री वंशज रितु संजीव महिलाने ने अध्यक्ष के पद के लिए अपनी प्रबल दावेदारी की हैं।⬇️शेष नीचे⬇️

आपको बतादे कि दावेदार रितु महिलाने पति संजीव कुमार महिलाने ने ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ व ‘पाटन के गोठ’ (PKGNEWS) के पत्रकार एवं संपादक संतोष देवांगन से अपनी बात शेयर करते हुए कहा कि उन्हें सन 2019 में पहली बार ग्राम पंचायत अमलेश्वर में सरपंच पद का चुनाव लड़ने का मौका मिला, मगर कांग्रेस की सत्ता होने के बावजूत जनता का प्यार मुझे मिला और मैं दूसरा स्थान पायी. उसके तुरंत बाद मैंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर सक्रिय सदस्यता ग्रहण की और युवा मोर्चा में प्रदेश की कार्य समिति सदस्य पद का कार्य भार ग्रहण किया जिसे मैं अब तक पूरी ईमानदारी, निष्ठा  मेहनत और लगन के साथ निभा रही हूं।⬇️शेष नीचे⬇️

 फेसबुक से जुड़े 

वही रितु महिलाने ने आगे बताया की वे राजनीतिक परिवार में जन्म लिया है और पली बड़ी है वह राजनीतिक कार्य से  प्रभावित होकर मन में जन सेवा की भावना जागृत हुई है। उन्होंने राजनीतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सन 2019 से सरपंच चुनाव लड़ी एवं सन 2020 में भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय सदस्यता ग्रहण की व 2020 से 2025 में अब तक युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के पद पर वर्तमान में पार्टी की सक्रीय सदस्य है। वही छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं से राज्य के सभी वर्गों व खास कर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है। यदि पार्टी मुझे अमलेश्वर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट देकर प्रत्यासी चयन करती है तो मै पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ूंगी और क्षेत्र वासियों की सेवा कर पार्टी व जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी।

विज्ञापन 

पाटन कालेज के प्रदर्शनी मेला में झलकेगी विद्यार्थियों की प्रतिभा 

पाटन(संतोष देवांगन): शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2025 दिन मंग़लवार क़ो महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा...

पाटन में इस दिन लगेगा “ड्राइविंग लाइसेंस” बनवाने शिविर

दुर्ग : आज 25 अप्रैल 2025 को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है