पाटन 30 जनवरी : भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर जनपद क्षेत्र क्रमांक 09 से सामान्य मुक्त सीट से लड़ेंगे जनपद सदस्य पद हेतु चुनाव।
आपको बता दें श्रीमती चंद्राकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य थी। अब जनपद क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लड़ेंगे। श्रीमती चंद्राकर यदि जनपद क्षेत्र अचानकपुर, लोहरसी, चीचा, फुंडा से विजय घोषित होती है तो जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष के रेस में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में खड़ी नजर आएगी।