पूर्व मुख्यमंत्री के गृह ग्राम में बड़ी घटना बांध में फेंक दी मरी हुई मुर्गियां,थाने में दी सुचना

विज्ञापन 

पाटन 20 सितंबर :  बेलौदी बांध में सैकड़ो की संख्या में मरी हुई मुर्गियां फेकने से ग्रामीणों में काफी रोष है।जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

शुक्रवार की शाम बांध किनारे 150 से ज्यादा की संख्या में मरी हुई मुर्गियां बांध किनारे तैरते हुए मिली,जिसकी सूचना तुरंत जामगांव आर थाने में दी गई।

 फेसबुक से जुड़े 

विदित है कि बेलौदी बांध में हर वर्ष प्रवासी पक्षी आते हैं मरी हुई मुर्गियों के झड़ने से होने वाले प्रदूषण से पक्षियों को भी खतरा हो सकता है साथ ही बांध में मछली पालन के लिए भी प्रदूषण से खतरा हो सकता है।
मुर्गियां किसकी है और किसने फेंकी है इसका अभी पता नही चला है।

इतनी ज्यादा संख्या में मरी हुई मुर्गियों के सड़ने से दुर्गंध और बीमारी भी फैलने की आशंका है आसपास के ग्रामीणों और मछली पालन करने वालों में भारी रोष व्याप्त है।ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

वही मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य देव कुमार निषाद ने इस तरह के घटना की कड़ी निंदा की है उन्होंने कहा कि लगभग 500 नग मरे हुए मुर्गी को गांव के तालाब में लाकर डाला गया है जिसकी मौखिक रूप से शिकायत थाने में कर दिया गया है कल थाना जामगांव जाकर टी आई से मिलेंगे और लिखित में शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही करने की मांग करेंगे।

दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 के सभी गाँव में मिल रहा है दिलीप साहू को समर्थन

सेलुद 22 जनवरी : दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत पाटन क्षेत्र के ग्राम चीचा निवासी युवा भाजपा नेता ने दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्र.09 से...

जिला स्तरीय झेरियां यादव समाज युवक युवती परिचय व प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

भिलाई -3 :  छत्तीसगढ़ झेरियां यादव समाज भिलाई 3 चरोदा परिक्षेत्र एवं जिला दुर्ग के तत्वाधान मे भिलाई 3 की पावन भूमि मंगल भवन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है