अम्लेश्वर 20 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूद डीह से सरपंच प्रत्याशी सोनिया थानेश्वर यदु ने जीत हासिल की है। आपको बता दें सोनिया थानेश्वर यदु कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं। जिसने ग्राम पंचायत खाम्हरिया कुरूद डीह में सरपंच पद पर विजय घोषित हुआ है।
उत्तर पाटन से पहले रुझान ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूद डीह के सरपंच बनी श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु
विज्ञापन






