ग्राम मर्रा में अटल चौक पर श्रद्धा से मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस

* ग्राम मर्रा में अटल चौक पर श्रद्धा से मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस…

पाटन: ग्राम मर्रा में अटल चौक पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में गांव के प्राधिकृत अध्यक्ष विनोद ठाकुर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, मीडिया प्रभारी मुकुंद विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष टेकराम साहू, छत्तर वर्मा, अरुण वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर भूपेश ठाकुर, तेज निर्मलकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बाणेश्वरी, सहायक मुन्नी राजपूत, श्रीमती रत्ना मनिकपुरी, पुणे दशलहरें एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।

वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतीक थे। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया।

सांकरा में अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धासुमन अर्पित

अमलेश्वर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा...

बेलौदी में अटल जयंती पर श्रद्धा का सागर, राष्ट्रनिर्माता को किया गया नमन

* बेलौदी में अटल जयंती पर श्रद्धा का सागर, राष्ट्रनिर्माता को किया गया नमन... * अटल जी राजनीति में शुचिता और राष्ट्रभक्ति की मिसाल थे-...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है