पाटन 06 मार्च : पाटन विधानसभा के ग्राम पंचायत अरसनारा के सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी सोनू साहू सहित समस्त 13 पंचगण – राहुल साहू,जयप्रकाश साहू,गायत्री वर्मा,अंकिता साहू,रेणुका सपहा,जीतेश्वरी विश्वकर्मा,रानी कौशिक,देवेंद्र साहू,यशवंत साहू,ललिता ठाकुर,मुकेश निर्मल,भुनेश्वरी साहू,चित्ररेखा साहू ने शपथ लिया।
इस अवसर पर सरपंच खिलेश्वरी साहू ने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते कहा कि आप सभी का आशीर्वाद से मैं आज इस पद पर विराजमान हुई हुँ , अतः आप सभी का मार्गदर्शन मुझे हमेशा प्राप्त होगा और ग्राम के विकास के लिए सदैव मैं तत्पर रहूंगी। आप सभी वरिष्ठजनों , मातृशक्तियों का हृदय से प्रमाण करती हूँ।
इस अवसर पर श्रीमती सुलेंन साहू पूर्व सरपंच, श्रीमती पुष्पमानिकपुरी पूर्व सरपंच, श्रीमती अजीता साहू निवर्तमान उपसरपंच,श्रीमती दुलेश्वरी साहू, वरिष्ठ नागरिक डेहर लाल साहू ,भगवती प्रसाद बनपेला सेवा निवृत्त शिक्षक, पुनाराम साहू, रामनारायण वर्मा , भुवन बनपेला सेवा निवृत्त शिक्षक ने सम्बोधित कर सरपंच व समस्त पंचगनो को बधाई व शुभकानाएं प्रेषित कर कहा कि आप अभी ग्राम के विकास कार्यो को एक मत होकर काम करेंगे एवं शासन की योजनाओं को अंतिम छोर व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा में आप सभी काम करेंगे।
उक्त अवसर पर निवर्तमान सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि ग्रामवासियों के आशीर्वाद से आप सभी निर्वाचित हुए हैँ, आप सभी ग्राम के वरिष्ठजनों का हमेशा सम्मान करें, उनका आशीर्वाद आप सभी को मिलता रहेगा, वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन लेकर कार्य करें।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक राकेश सोनी, पंचायत सचिव अनिता धुरंधर,रोजगार सहायक नीलम साहू, अमरबती साहू,रामेश्वरी साहू,रिंकी साहू,सीता साहू,पिलेश्वरी साहू,नीतू साहू, बुधुराम साहू, अंकालू साहू, नंदकुमार साहू,ठाकुरराम वर्मा,रामकृष्ण निर्मल,लक्ष्मण साहू,शीतल साहू,बी डी मानिकपुरी,सुखलाल साहू,रोहित साहू,शिवदयाल साहू ,ढेलूराम साहू,रमाकांत साहू,तुकाराम साहू,सुखचैन साहू, नरेन्द्र कौशिक,अरुण साहू , दिनेश साहू,कमलेश साहू,रमेश वर्मा, टीकम मानिकपुरी, किशन साहू, आनंद वर्मा,विश्राम साहू,श्यामू साहू,बुधारु साहू,सेवक राम साहू, कोमल वैष्णव, नोहर साहू, देवेंद्र साहू,रूपेंद्र सपहा,विक्रम साहू, नरेश ठाकुर,सनत गजपाल,नेतराम निर्मल,बुधराम साहू,परदेशी पटेल , गुरुदेव साहू,लक्ष्यकुमार साहू,दयाल साहू, घनश्याम साहू,दुर्योधन साहू, नेमीचंद साहू,त्रिभुवन साहू, ईश्वरकमल साहू, गजानंद पटेल, केजूराम साहू,नारान्तक साहू, लवकुमार साहू,खिलावन साहू,अश्वनी साहू,महेन्द्र वर्मा,ढालसिंह साहू,हनुमान वैष्णव,बैसाखू साहू,फिरता यादव, रामाधार कौशिक,दीनदयाल साहू,कृष्णा साहू, विनोद यादव,राजूलाल साहू,ओमप्रकाश साहू,खेमचंद साहू,सोनू साहू,पिंटू हुमेन्द्र साहू,तनमय धुरंधर,दानेश कौशिक, बीरेंद्र वर्मा,ताराचंद वर्मा,परीक्षित साहू,रवि यादव,बुधर साहू,योगेश साहू,जयंत्री साहू, ओमप्यारी वर्मा,खोरबाहरीन साहू,महेश्वरी साहू, कांति साहू,शशि पटेल, यमुना साहू,यशोदा साहू,खेमिन साहू सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहा।