पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन

विज्ञापन

चरोदा 19 दिसंबर : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बीएमवाई, भिलाई चरोदा में आज 19 दिसंबर 2024 को विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित गुप्ता (मंडल अभियंता, बीएमवाई रेलवे, रायपुर मंडल) रहे, जिन्होंने समारोह को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, संगीत, नाट्य और कला शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि भारतीय संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री अमित गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इनमें शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर गर्व और खुशी स्पष्ट दिखाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों और शैक्षणिक प्रगति का विवरण दिया गया। मुख्य अतिथि श्री अमित गुप्ता ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की प्रशंसा की और अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

 फेसबुक से जुड़े 
Oplus_131072

प्राचार्या श्रीमती प्रभा मिंज ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन गया।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

तहसील साहू संघ पाटन का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न, लालेश्वर साहू की पैनल ने मारी बाज़ी

पाटन साहू संघ का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न, 318 मतों से लालेश्वर साहू हुए विजयी... महिलाओं की सक्रिय भागीदारी, विमला और भुनेश्वरी साहू ने...

घुघुवा की बेटी निहारिका शर्मा का शासकीय नर्सिंग में चयन, गांव में खुशी की लहर

ग्राम घुघुवा की बेटी निहारिका शर्मा का शासकीय नर्सिंग कॉलेज में चयन, सभापति प्रणव शर्मा ने दी बधाई पाटन : क्षेत्र के ग्राम घुघुवा की...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है