ग्राम पंचायत तरीघाट में किया गया अन्नप्रासन्न एवं गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

पाटन (पत्रकार-संतोष देवांगन) : आज 17 अप्रेल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट में पोषण पखवाड़ा जागरुकता शिविर अंतर्गत अन्न प्रासन्न” एवं “गोद भराई” कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पोषण पखवाड़ा के तहत तरीघाट पंचायत के 04 आंगनबाड़ी केंद्रों से 04 महिलाओं का “गोद-भराई” एवं 6 माह के 04 नन्हें बच्चों का “अन्न-प्रासन्न” पंचायत भवन में कराया गया।

इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत तरीघाट की सरपंच श्रीमती चंद्रिका साहू ने पर्यवेक्षक झरना दास मानिकपुरी महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन एवं स्वास्थ्य विभाग के CHO निशा निषाद के समक्ष, चार महिलाओं श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती चंद्राकला विश्वकर्मा, श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती धनवंतिन टंडन को श्रृंगार व पोषण आहार की चीजें एवं पंचायत की ओर से सभी महिलाओं को साड़ी एवं श्रीफल भेंट किया. तत्पश्चात सभी चार नन्हें बच्चों-डिगेश, चेतन्या, प्रियांशी और सेजल को खीर खिलाकर “अन्न-प्रासन्न” कराया गया। इसके पूर्व सभी का टिका लगाकर स्वागत किया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती चन्द्रिका साहू सरपंच ग्राम पंचायत तरीघाट, प्रकाश गोस्वामी उपसरपंच, श्रीमती रूखमणी कुरै रोज. सहायक. पंच-श्रीमती अमरिका सिन्हा, पंच-सुरेश कुमार निषाद, पंच-श्रीमती रूपकुंवर साहू, पंच-श्रीमती पार्वती यादव, पंच-चेलाराम सिन्हा, पंच-केशव कुमार साहू, पंच-वेदराम साहू, पंच-श्रीमती रूखमणी साहू, पंच-रूपेश कुमार साहू, पंच-श्रीमती झमिता साहू, पंच-श्रीमती शैलेन्द्री सिन्हा, पंच-शेषनारायण सिन्हा, पंच-श्रीमती वीणा साहू, पंच-रोहित गोस्वामी, पंच-श्रीमती उषा साहू, पंच-श्रीमती तीक्षा सांगड़े, पंच-श्रीमती कीर्ति चेलक, पंच-मनीष लहरी, पंच-श्रीमती जामेश्वरी निषाद, एवं केंद्र क्र. 01आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता सिंहा, केंद्र क्र. 02 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भारती साहू, केंद्र क्र. 03 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अरुण साहू, केंद्र क्र. 04 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभना सोनी, भृत्य श्रीमती शैलेन्द्री निषाद एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

विज्ञापन 

सरपंच रवि सिंगौर ने किया अनोखा पहल, जन्मदिन पर पोषण आहार वितरण कर बच्चो के साथ किया भोजन

(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच व भाजपा महामंत्री रवि सिंगौर ने अपने जन्मदिन...

कुम्हली मे पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन, कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर एक कदम

(संतोष देवांगन) पाटन : सम्पूर्ण भारत को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के पोषण पखवाड़ा का सातवां चरण अभियान के रूप मे चलाया जा रहा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है