पतोरा से (जागेश्वर साहू) : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पतोरा-देऊरझाल आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में पोषण पखवाड़ा के 10वे दिन अन्न प्रासन्न का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत वत्सल माता श्रीमती सरस्वती साहू का अन्नप्रासन्न संस्कार किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच भुनेश्वर साहू, उपसरपंच देवचरण कौशल, श्रीमती चंद्रिका कलिहारी जनपद सदस्य, पंच हेमचंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम कुर्रे रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन कमलेश साहू, जीत राम श्रीवास, सुकेश्वर साहू, सुदर्शन साहू सहित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 की कार्यकर्ता श्रीमती इंद्रा साहू, सहायिका मंजुलता, केंद्र क्रमांक 02 से श्रीमती जमुना ठाकुर, सहायिका श्रीमती लता चाँदने।
केंद्र क्रमांक 03 से श्रीमती हेमलता सोनवानी, सहायिका पुष्पलता, केंद्र क्रमांक 04 से श्रीमती अहिल्या साहू, सहायिका खिलेश्वरी, केंद्र क्रमांक 05 से कार्यकर्ता भारती साहू, सहायिका घनेश्वरी साहू, केंद्र क्रमांक 06 से तेश्वरी जोशी, सहायिका श्रीमती राजकुमारी एवं केंद्र क्रमांक 07 से श्रीमती सरिता देवांगन सहायिका नेत्री आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।