अम्लेश्वर पाटन 30 जनवरी : अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमराव में ओंमकारेश्वर पिता होरीलाल साहू रमेश साहू पिता स्वर्गीय सखाराम साहू के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पाया गया। अम्लेश्वर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 47 पौवा देशी शराब के साथ दोनों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें जब से अम्लेश्वर थाना में टी आई ममता अली शर्मा आई है तब से लगातार अपराधों पर शिकंजा कसा जा रहा है। साथ अवैध कार्य करने वालों के ऊपर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज जमराव में अवैध शराब बिक्री करते हुए 47 पौवा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।