सेलूद 09 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मटंग /बोदल के नवनिर्वाचित सरपंच अमित हिरवानी उपसरपंच दादू वर्मा, डुलेश्वर साहू सहित
समस्त 18 पंच हितेश वर्मा,श्रीमती सरस्वती शिवारे, चंद्रिका बारले,निर्मला यादव,इंद्राणी ठाकुर,डाली यादव,प्रेमलता साहू,धर्मेंद्र सारथी,राजकुमारी निर्मलकर,वीणा साहू,युगल कुमार,गौरव ठाकुर,बेदराम यादव ,हेमू महिलांगे,लता गोयल,विमला ठाकुर,पुष्पाबाई मधुकर के साथ श्रीमती सुलोचना हिरवानी ,राहुल साहू,सुरेश ठाकुर,हरिवंश साहू,जितेश साहू ने विधायक पाटन श्री भूपेश बघेल जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर ग्राम पंचायत मटंग के सर्वागीण विकास के लिए आशीर्वाद लिया ।
अमित हिरवानी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक पाटन भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट मुलाकात
विज्ञापन

