ए. के. गोयल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पाटन थाना के पुलिस जवानों को बांधा राखी

पाटन : विकासखंड पाटन अंतर्गत ए. के. गोयल पब्लिक स्कूल पाटन के छात्राओं ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पाटन थाने में उपस्थित जवानों के माथे पर कुमकुम तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधी और मुंह मीठा कराकर सुरक्षा का वचन लिया।

 फेसबुक से जुड़े 

छात्राओं ने पुलिस जवानों की कलाई की राखी में बांधते हुए कहा कि इन बहादुरों की बदौलत ही आज हम सब सुरक्षित रहते हैं। इनकी कर्तव्य परायणता ही सच्चा देशप्रेम, देश सेवा कही जाएगी। थाना निरीक्षक श्री राजकुमार लहरे ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भारतीय सनातन धर्म पर्व में से एक प्रमुख त्यौहार है। रक्षाबंधन पर्व न केवल भाई -बहन के प्रेम व उसकी रक्षा के लिए है बल्कि राष्ट्र रक्षा के संकल्प का भी पर्व है। स्कूल के छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और वे पुलिस के जवानों को राखी बांधने उत्साहित नजर आई। थाने के जवानों ने बच्चों को आशीष देकर उन्हे चॉकलेक और रुमाल बांटा।

उन्होंने कहा हम जनता की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं, कई बार वे किसी भी पर्व में अपने घर नहीं जा पाते हैं, ऐसे में छात्राओं ने राखी बांधी तो उन्हें घर की याद आ गई। स्कूली छात्राओं के साथ उपस्थित स्कूल के प्राचार्य देवलाल यादव ने कहा कि हमारे स्कूल की छात्राओं और स्कूल के लिए ये पल यादगार रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को पुलिस जवानों के समर्पण तथा समाज में सभी को रक्षा करने में तत्परता के महत्व को समझाया गया। इस अवसर पर निरीक्षक श्री लहरे ने बच्चों को थाना घुमाया और कार्यवाही विवरण को भी समझाया। कक्षा पांचवीं की छात्रा प्रभजोत कौर और दुर्गा को एक दिन के लिए थाना निरीक्षक बनाया गया। राखी बांधने के बाद पुलिस जवानों को बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिग और ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट की गई।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक राजकुमार महानंद, शिक्षिका आरती महानंद, निशा सोनी और पाटन थाने के थाना प्रभारी
राज कुमार लहरे, प्रहलाद सिंह सिरमोर- हेड कांस्टेबल, अनिल शुक्ला – हेड कांस्टेबल, दिलीप राउत – हेड कांस्टेबल, ठाकुर राम यादव – हेड कांस्टेबल, चंद्रदेव वर्मा – कांस्टेबल, गुमान सिंह – कांस्टेबल, देवलाल ठाकुर – कांस्टेबल, रेखराम यादव – आरक्षक सहित अन्य स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है