भिलाई 04 मार्च : नगर निगम भिलाई चरौदा के वार्ड क्रमांक 21 में एक प्राइवेट मिस्त्री के द्वारा कथित तौर से बिजली का घरेलू कनेक्शन काटने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी का घटना है।जिस पर विद्युत विभाग भिलाई 3 के अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है आज भी पीड़ित परिवार का बिजली जोड़ा नहीं गया है।और नहीं सरकारी संपति को छेड़ छाड़ करने वाले प्राइवेट मिस्त्री के ऊपर कोई कार्यवाही की गई है।
वही पीड़ित परिवार के मुख्या श्रीमती शांता साहू ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट मिस्त्री ने उनके घर के विद्युत कनेक्शन को अवैध रूप से काट दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने में असमर्थ हैं।
इस मामले में विद्युत विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। श्रीमती शांता साहू ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग के अधिकारी प्राइवेट मिस्त्री के साथ मिलीभगत कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने कनेक्शन को जोड़ने में परेशानी हो रही है।
यह मामला विद्युत विभाग की कार्यशैली और उनके अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाता है। यह आवश्यक है कि विद्युत विभाग इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और श्रीमती शांता साहू के कनेक्शन को जोड़े। साथ ही, विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।
वही इस मामले में एक पत्रकार ने विद्युत विभाग भिलाई 3 के अधिकारी से जानकारी लिया तो उन्होंने ने गैर जिम्मेदार बात की उन्होंने कहा है कि आपसी विवाद में किसी का लाइन काटा है तो मैं क्या करूं मैं क्या कर सकता हूं। उपभोक्ता को पुलिस में कंप्लेन शिकायत करना चाहिए फिर जांच में हम कुछ बता पाएंगे।