पाटन 15 जुलाई : रेस्ट हाउस पाटन में 14 जुलाई को आयोजित भाजपा पाटन नगर के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई,जिसमे पिछले साढ़े 4 साले में जो पाटन नगर पंचायत में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो नवनिर्माण कार्य,प्रधानमंत्री आवास ,नाली, सी सी रोड निर्माण कार्य, चेकर पत्थर लगाना , नगर में निर्मित उद्यान आदि अनेक कार्यों में हुई भ्रष्टाचार कमीशनखोरी उजागर करने वा जनसमस्याओं को लेकर जनता में काफी आक्रोश है , उसी को लेकर भाजपा पाटन नगर द्वारा विशाल जनआक्रोश विशाल विरोध धरना प्रदर्शन आगामी अगस्त माह में आयोजित की जायेगी जिसमे पाटन नगर के लोग सामिल होगे।
उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने जानकारी दी है। बैठक में विशेष रूप से पाटन नगर के अध्यक्ष होरीलाल देवांगन,पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,पूर्व उपाध्यक्ष रानी बंछोर,पूर्व पार्षद सरजू मरकाम,राजा शर्मा,राज देवांगन,निशा सोनी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा,भाजयुमो मण्डल सोशल मीडिया प्रभारी अमित वर्मा,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी,नीलकंठ देवांगन,राधे यादव,केशव बंछोर,योगेश सोनी,चंद्रप्रकाश देवांगन,जागेश्वर देशलहरे,नानू छेदैय्या,रेणुका बिजौरा,उमेश्वरी गोस्वामी,गावस्कर देवांगन,मानसिंह कुम्भकार उपस्थित थे।