करन साहू,रानीतराई 26 जून । विकास खंड पाटन अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भनसूली(के)में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया,साथ ही सभी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया।साथ ही शिक्षक एवं पालकगण से चर्चा कर विद्यालय एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में समन्वय के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किए।
इस अवसर पर पूरण साहू,महेश साहू,यशवंत साहू,सुंदर साहू,गोमती साहू,फेकन साहू,के के साहू, डा हेमंत साहू,दानी राम तारक,प्रभारी प्रधान पाठक रियंजना देवांगन,संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा,शिक्षक धर्मेंद्र साहू,लक्ष्मीकांत तिवारी छन्नूलाल केवट,हरिशंकर देवांगन पूर्व माध्यमिक शाला, प्रधानपाठक सुभाषचंद्र ठाकुर,अनिल टंडन सहित पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।