तृष्टि बिजौरा का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन सेल्फ स्टडी से की कामयाबी हासिल

पाटन 9 अप्रैल : ग्राम– दैमार ( शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर ) निवासी ललित कुमार बिजौरा (शिक्षक ) की सुपुत्री कु. तृष्टि बिजौरा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई (दुर्ग) में हुआ है । तृष्टि बिजौरा के पिता ललित कुमार बिजौरा एवम माता श्रीमती अदिती बिजौरा दोनों शिक्षक हैं तथा तृष्टि बिजौरा घर में ही सेल्फ स्टडी करते हुए यह सफलता हासिल की है । वे प्रारम्भ से ही मेघावी छात्रा है तथा नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक पूरे कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की है । तृष्टि बिजौरा का कहना है कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है ।

उन्होंने समय सारिणी निर्धारित कर पढ़ाई की और यह सफलता प्राप्त की है, तृष्टि बिजौरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी श्रीमती अदिती बिजौरा , पापाजी ललित कुमार बिजौरा , भैया दिव्यांश बिजौरा सहित अपने शिक्षक– शिक्षिकाओं को दिया है । नवोदय विद्यालय में चयन होने पर राधेश्याम बिजौरा , विमला देवी बिजौरा , ललित कुमार बिजौरा , श्रीमती अदिती बिजौरा , लक्ष्मीनारायण , विनोद , प्रमोद , प्रकाश , प्रदीप , गोलू , देवेंद्र वर्मा , बीरेंद्र , सहित शिक्षक– शिक्षिकाओं ने बधाई दिया है ।

विज्ञापन 

नगर पंचायत पाटन द्वारा PMAYS-2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरण

नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरित किए पाटन : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी...

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है