कुम्हारी 6 मार्च : पाटन विकास खंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परसदा (कुम्हारी) में शासन के मंशा अनुरूप बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न अवसर, उत्सव पर पी.एम पोषण तहत प्रदान किए जाने वाले भोजन और पोषण युक्त बनाने के क्रम में उरला निवासी श्री हरिश कुमार साहू कराटे मास्टर द्वारा अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर बच्चों कों अंकुरित अनाज,केला, जलेबी एवं बिस्कुट परोस कर न्योता भोजन पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार के उपरांत कराया गया।
न्योता भोजन में उपस्थित वार्ड क्रमांक सोलह के पार्षद श्री युजेन्द्र साहू जी,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पार्षद वार्ड क्रमांक बारह श्रीमती सती यादव जी, सांसद प्रतिनिधि महावीर साहू जी,ग्राम विकास समिति से रतन साहू,नोडल प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता तिवारी जी, संकुल शैक्षिक समन्यवक कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर जी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वादिष्ट भोजन बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन ग्रहण किए।
इस आयोजन के लिए संस्था के प्रधानाचार्य श्री सत्येंद्र कुमार यदु जी ने सबके लिए स्वागत के भाव रखते हुए हरिश दम्पति को बधाइयां दी। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक श्री नरेश कुमार यादव, पूर्णिमा यादव, सुशील कुमार साहू, दुष्यंत कुमार वर्मा, मीना सोनवानी, प्रशांत वर्मा जी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को संचालित कर रहे शिक्षक मोहित कुमार शर्मा ने बताया कि इस तरह आयोजन किसी भी,पर्व, उत्सव एवं मांगलिक कार्यों में सहभागिता देकर सरकार के योजनाओं को सफल बनाने में योगदान दिलवाने का आग्रह करते हुए हरिश दम्पति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंगलम साधुवाद दिया।
न्योता भोजन के लिए श्री साहू जी के सराहनीय योगदान एवं अतिथियों के पावन उपस्थिति के लिए शिक्षक श्री नरेश कुमार यादव द्वारा समस्त विद्यालय परिवार परसदा की ओर आभार व्यक्त किया गया।