रानीतराई 5 मार्च: विकासखंड विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खपरी में कार्यरत प्रहलाद सारधे का का हुआ विदाई आपको बता दे कि जीवन काल के 62 बसंत एवं 43 वर्ष की निरंतर शिक्षकीय सेवा अवधि के पश्चात अर्धवार्षिकिय की आयु में सेवानिवृति पर प्रहलाद सारधे को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी.आर.जगदल्ले विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन अध्यक्षता श्रीमती नीरादेवी सरपंच विशिष्ट अतिथि खिलावन सिंह चोपड़िया बीआरसीसी पाटन श्रीमती हेमलता बेलदार संकुल प्राचार्य, पोखन लाल साहू जी संकुल समन्वयक एवं श्री कन्हैयालाल सिन्हा सेवानिवृत शिक्षक के आथित्य में संपन्न हुआ ।
श्री सारधे के अभिनंदन एवं विदाई सम्मान में बच्चें एवं ग्रामीण जन की आंखों में आंसू आ गए।शिक्षक श्री घनश्याम साहू जी के द्वारा सर जी नेतृत्व में विद्यालय की उपलब्धि एवं संक्षिप्त जीवन परिचय पर प्रकाश डाल कर सुखद भविष्य की कामना की।
श्री चोपड़िया जी ने विद्यालय के विभिन्न नवाचार एवं सामुदायिक सहभागिता की प्रशंसा करते हुए न्यौता भोजन का महत्व समझाया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी ने विद्यालय की रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कुमारी वेदिका पिता ईश्वर पटेल कक्षा तीसरी, जिसे 30 तक पहाड़ा याद है। पहाड़ा सुनने के बाद गुड़ियाँ की प्रशंसा किया।कहा किया कि हर बच्चों में टैलेंट होता है, बस उसे पहचान कर निखारना होता है।
श्री सारधे जी ने अपने 43 वर्षों मैं शिक्षा के क्षेत्र में किये कार्यों का अनुभव शिक्षक साथियों के साथ साझा किया। सर जी ने कहा पूरा जीवन समय के लिए प्रतिबद्ध रहा एवं शेष जीवन समाज के लिए समर्पित करने की शपथ ली।
श्री सारधे जी के सम्मान में विद्यालय परिवार शिक्षक साथी एवं गाँववालो की ओर से मोमेंटो, साल, श्री फल, प्रतीक चिन्ह एवं वाद्य यंत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
पदोन्नत हो करके शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा को संकुल निपानी के समस्त शिक्षकों के द्वारा साल , मोमेंटो एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संकुल केंद्र निपानी, झाड़मोखली, रानीतराई के समस्त शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
श्री पोखन साहू संकुल समन्वयक ने पधारे समस्त अतिथि एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।