देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का 110 वे संस्करण को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कतरो मतरो में श्रवण किया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का 110 वे संस्करण को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कतरो मतरो के बुथ क्रमांक 223 में श्रवण किया

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात में भारत की विविधता का भी उल्‍लेख किया और मातृभाषा के उपयोग पर बल दिया। उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर के गांदरबल के मोहम्‍मद मानशाह का उदाहरण दिया, जो पिछले तीन दशक से गोजरी भाषा को संरक्षित करने के प्रयासों में लगे हैं। प्रधानमंत्री ने अरूणांचल प्रदेश के तिरप के बनवंग लोसू के बारे में भी बताया, जिनका अहम योगदान वांचो भाषा के प्रसार में रहा है प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे अनेक लोग हैं, जो अपनी संस्‍कृति और भाषा को गीतों और नृत्‍यों के माध्‍यम से संरक्ष‍ित करने में लगे हैं। उन्‍होंने कर्नाटक के वेंकप्‍पा अम्‍बाजी सुगेतकर के जीवन को प्रेरणादायी बताया। बागलकोठ के सुगेतकर एक लोकगायक हैं, जिन्‍होंने एक हजार से अधिक गोंधली गीत गाए हैं और इस भाषा की कहानियों का भी व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया है।

 फेसबुक से जुड़े 

 

विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर घोषणा की कि कंटेंट क्रिएटर की प्रतिभा को सम्‍मान देने के लिए देश में नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड शुरु किया गया है। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन का प्रभावी माध्‍यम बनने में प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वालों को विभिन्‍न श्रेणियों में सम्‍मानित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता माईजीओवी पर चल रही है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने मन की बात में कंटेंट क्रिएटरों से इस प्रतियोगिता में शामिल होने को कहा। उन्‍होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड के लिए अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर को नामांकित करें।
मन की बात श्रवण करने वालों में मंडल अध्यक्ष फते लाल वर्मा जी,जितेंद्र सोनी, बसंत देवांगन, भुनेश्वरी साहू कन्हैया साहू, दुर्गा प्रसाद साहू,राजु साहू,बलदाऊ साहू,रमेश सोनी, रमेश साहू,परमानंद साहू,रमेश गजपाल, पुनीत निषाद, मुन्ना साहू,गंगदेव साहू,द्वारका गजपाल जी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

बेलौदी में अटल जयंती पर श्रद्धा का सागर, राष्ट्रनिर्माता को किया गया नमन

* बेलौदी में अटल जयंती पर श्रद्धा का सागर, राष्ट्रनिर्माता को किया गया नमन... * अटल जी राजनीति में शुचिता और राष्ट्रभक्ति की मिसाल थे-...

मोखली में ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर, 108 पंचायतों के आवेदनों का त्वरित निराकरण

* दरबार मोखली में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, हितग्राहियों को मिली सामग्री... * शिविर में प्रशासन का संवेदनशील चेहरा, ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई... मोखली...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है