दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी में आने वाले वार्ड 16 में आज 75 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाजार चौक प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस गरिमामई वातावरण में नगर के वरिष्ट नागरिकों के द्वारा ध्वजारोहण संपन्न कराया गया। तदपश्चात राष्ट्र भक्ति गीत नित्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जहां प्रमुख रूप से पार्षद युजेंद्र साहू, सती यादव, भुजबल साहू, सालिक राम दुबे, डिकेंन साहू, सोनसाय पंथ, पन्ना साहू, रत्न साहू, भुलऊ राम साहू,रवि साहू, गोर्धन साहू, छबीश्वर साहू,देवलाल लहरी,विनोद साहू, भागवत साहू, नीलमणि साहू, लखन साहू , कुंदन साहू, मेख राम साहू, पुरेंद्र साहू सहित शिक्षक गण प्राचार्या स्नेहा लता तिवारी,प्रधान पाठक सत्येंद्र यदु,पवन साहू, पूर्णिमा यादव,मीना सोनवानी, दुष्यंत वर्मा, सुसील साहू,होरी लाल साहू, प्रशांत वर्मा,आंगनबाड़ी स्टाप सहित नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वही चित्र कला में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे को पुरस्कार भी दिया गया वही श्रेष्ठ उपास्थित होने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया और अनुशासित बच्चो का भी सम्मान किया गया फिर कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया गया।