स्वामी विवेकानंद जयंती पर विधायक ललित चंद्राकर ने युवा चेतना रैली को दिखाई हरी झंडी

भिलाई। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पूरा देश युवा दिवस मना रहा है। इस शुभ अवसर पर भिलाई के सेक्टर-1 में युवा चेतना रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। विधायक ललित चंद्राकर ने युवा चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सयोंजक नितेश मिश्रा, विजय शुक्ला, मेघा कौर, रमाकांत, अशोक, जीवेश उपाध्यय, रोहित सिंह, रवि कश्यप, भूपेश द्रीवेदी, सौरभ जयसवाल, गोविन्द एवं समस्त युवा मोर्चा उपस्थित हुए l

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा और वैभव को वापस दिलाने में स्वामी विवेकानंद जी का महत्वपूर्ण योगदान है। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार वर्तमान समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पूर्व में रहे। वे युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत रहे हैं और उनके विचारों को आगे बढ़ाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उनके विचारों को मूर्त रूप में परिवर्तित कर हम भारत को विश्व में अग्रणी देश बना सकते हैं। उनके विचारों में आत्म-कल्याण के साथ-साथ विश्व कल्याण की भावना निहित है।

 फेसबुक से जुड़े 

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि युवा चेतना रैली का एक खास उद्देश्य आयोजकों द्वारा बताया गया। इसके जरिए लोगों को स्वामी विवेकानंद की महानता बताई गई। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का वह भाषण कोई नहीं भूल सकता जब उन्होंने शिकागों की धर्मसभा में अपने अभूतपूर्व भाषण से सनातन धर्म की पताका फहराई। भारतीय मूल्य एवं अध्यात्म की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया। इतने महान व्यक्तित्व को हम सभी का शत-शत नमन है।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है