रानीतराई।स्थानीय सतनामी समाज ग्राम डिडगा एवं रेंगाकठेरा द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष,रमन टिकरिहा सभापति जप,राजेंद्र बघेल समाजसेवी,चंद्रशेखर वर्मा सरपंच,ममता ठाकुर सरपंच,यशवंत वर्मा उपसरपंच,विष्णु वर्मा ने जैतखंभ एवं गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि शांति की मनोकामना किए।
दोनों ग्रामों में पंथी नृत्य की प्रस्तुति एवं रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी नाचा का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर दयालु बांधे,दीनदयाल बांधे,बोधन,गोपी,भारत चतुर्वेदी,राजकुमार,गणेश, कृष्णा भारती,पवन,मंगलू,कार्तिक गायकवाड,ईश्वर भारती,मनहरण,संतोष,मानसिंह,सावित्री चतुर्वेदी,रमेश,गोपी भारती,राजेंद्र बंजारे
गोपाल वर्मा,मुकेश वर्मा,निखिल साहू,बाबा चंद्राकर,राजू ठाकुर,कृपाल बंजारे,श्रीराम चेलक,श्रवण वर्मा,संजय कुर्रे,बलराम बांधे,फगुवा चतुर्वेदी,कृष्णा गायकवाड,मोहन लाल,बिरेंद्र,प्रमोद,उदयराम, तामेश्वर,रजऊ,घासीराम, दशरथ जोशी,नरेंद्र यादव,राजेंद्र बृज्या,गिरधारी बांधे,रवि बांधे सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।